राजस्थान : REET पेपर धांधली के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेशभर में करेगा धरना, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

By: Ankur Mon, 11 Oct 2021 10:42:16

राजस्थान : REET पेपर धांधली के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेशभर में करेगा धरना, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

REET परीक्षा में नक़ल गिरोह के कई मामले सामने आए हैं जिसमें कई अधिकारीयों को भी सस्पेंड किया गया हैं। लेकिन राज्य सरकार ने इस पेपर को फिर से कराने के लिए मना कर दिया हैं। ऐसे में आज सोमवार को बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेशभर में धरना कारेगा और रैली निकालने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्तगी और रीट में हुई धांधली की CBI जांच की मांग पर विपक्ष अड़ा हुुआ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देश पर युवा मोर्चा ने सड़कों पर उतरकर एक बार फिर सरकार को घेरने के लिए आंदोलन रखा है। राजधानी जयपुर में आज सुबह 11 बजे बीजेपी पार्टी मुख्यालय से एमजीएफ मॉल तक प्रदर्शन करते हुए रैली जाएगी। इसके बाद सिविल लाइंस फाटक तक जाने का कार्यक्रम है। इस रैली का नेतृत्व भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा करेंगे। इसके बाद राजभवन जाकर राज्यपाल को भी मामले में ज्ञापन दिया जाएगा। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने सभी जिलों में मोर्चा की टीम को एक्टिव करके इस प्रदर्शन को सफल बनाने के निर्देश दे दिए हैं।

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि जिन कैंडिडेट्स को परीक्षा से पहले पेपर मिल गया, उन्हें परीक्षा में एडवांटेज हो गई है। इससे उन लोगों का सलेक्शन हो जाएगा, जिन्होंने पहले से पूरा पेपर पढ़कर परीक्षा में उसे सॉल्व कर दिया। लेकिन मेहनत और ईमानदारी से परीक्षा देने वाले बेरोजगार नौजवानों का हक छिन जाएगा। इसलिए भाजयुमो रीट परीक्षा रद्द करने, शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने और पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज ये विरोध प्रदर्शन कर रही है।

हिमांशु शर्मा ने बताया कि जयपुर समेत सभी जिला मुख्यालयों पर मोर्चा जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ वहां के कार्यकर्ताओं की टीमें विरोध प्रदर्शन करेगी। जिला मुख्यालयों पर बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके पहले भाजयुमो ने मंडल लेवल पर रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में विरोध प्रदर्शन किया था। अब हर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई से आज फिर ED के दिल्ली ऑफिस में होगी पूछताछ, फर्टिलाइजर घोटाले से जुड़ा है मामला

# क्रूज ड्रग्स पार्टी केस: आर्यन की जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई, NCB करेगी विरोध

# Uttar Pradesh: मथुरा हाइवे पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत, 4 घायल

# लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में आज महाराष्‍ट्र बंद, जानिए क्‍या रहेगा खुला और क्‍या रहेगा बंद

# इस त्यौहारी सीजन में घर पर ही बनाए वॉलनट चॉकलेट बर्फी, स्वाद ऐसा जो मुंह में घुल जाए #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com